Jaunpur News : ​वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश यादव को मातृशोक

जौनपुर। जौनपुर के बाद बिहार की राजधानी पटना में पत्रकारिता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश यादव की माता शान्ति देवी 74 वर्ष का निधन हो गया जिसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार वह पिछले दो सप्ताह से अस्वस्थ चल रही थीं जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा था। उनका अन्तिम संस्कार नगर के राम घाट पर हुआ जहां मुखाग्नि उनके एकमात्र पुत्र अखिलेश यादव ने किया। इस मौके पर तमाम पत्रकार, अधिवक्ता, राजनीतिज्ञ, समाजसेवी आदि ने नम आंखों से माता जी को अन्तिम विदाई दिया। वहीं पत्रकार अखिलेश यादव की माता जी के निधन पर सम्पादक मण्डल, गोमती जर्नलिस्ट एसोसिएशन, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, जौनपुर प्रेस क्लब सहित तमाम पत्रकार संगठनों ने शोकसभा करके दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया। वहीं जिला मुख्यालय से सटे शिवापार गांव में स्थित श्री यादव के घर पर तमाम लोगों ने पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم