Jaunpur News : ​पुरानी बाजार पुलिस चौकी पर हुआ छट्ठी कार्यक्रम

जौनपुर। नगर के पुरानी बाजार पुलिस चौकी पर श्रीकृष्ण छट्ठी कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां भव्य भण्डारा भी चला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मिथिलेश मिश्र रहे। इस मौके पर कान्हा जी के दरबार को आकर्षक ढंग से सजाया गया था जो लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र बना रहा। चौकी प्रभारी गोविन्द मौर्य ने श्रीकृष्ण, राधा आदि के रूप में सजे नन्हे—मुन्ने बच्चों को अपने हाथों से भोजन कराया। साथ ही आयोजित भण्डारा में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर समाजसेवी आलोक मौर्या, सोनू जायसवाल सहित तमाम लाग उपस्थित रहे। अन्त में चौकी प्रभारी गोविन्द मौर्य ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم