मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय जीयनपुर में शारदा मैहर मंदिर के ट्रस्टी/प्रबन्धक आशुतोष जायसवाल के बच्चों को अच्छी शिक्षा और डिजिटल दुनिया से जुड़ने के लिए विद्यालय परिवार को 43 इंच की स्मार्ट टीवी प्रदान किया। इसके बाबत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के बाद पुरस्कार वितरण किया गया। इस दौरान आशुतोष जायसवाल ने बच्चों को स्वास्थ्य, शिक्षा और सकारात्मक विचारों के साथ कार्य करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान प्रदान करने की सलाह दिया। इसी क्रम में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मयंक नारायण ने श्री जायसवाल के साथ सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रदीप सरोज, प्रबंध समिति अध्यक्ष सुनील द्विवेदी, अध्यापक रंजन त्रिपाठी, प्रज्ञा श्रीवास्तव, ग्रामवासी अर्चिता दूबे, आर्या द्विवेदी, संजना सरोज, हर्ष दूबे, अपर्णा दूबे के अलावा तमाम अभिभावकगण उपस्थित रहे।
Jaunpur News : शारदा मन्दिर के प्रबन्धक ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय जीयनपुर को दी स्मार्ट टीवी
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق