Jaunpur News : ​पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिये किया गया पौधरोपण

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ सरफराज खान ने बुधवार को नगर पंचायत के बाईपास मार्ग पर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मुहिम एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए पौधरोपण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय के कर्मचारियों से कहा कि पौधों के लगाने के बाद उनकी देख—रेख भी करते रहे, ताकि उक्त पौधे सुरक्षित बचे रहे। चेयरमैन प्रतिनिधि ने बताया कि बहुत जल्द उक्त पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी मंगवाया जाएगा। नगर पंचायत क्षेत्र में कुल 670 आम, जामुन, चिलबिल व नीम का पेड़ लगाया गया है। इस अवसर पर ओवैश खान, वेद प्रकाश, ओमकार यादव, शिशु तिवारी, बृजेश गिरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم