एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत बयालसी पीजी कालेज में हुआ वृक्षारोपण।Sanchar Setu


जलालपुर, जौनपुर। एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत बयालसी पीजी कालेज जलालपुरजौनपुर में आज बड़ी संख्या में महाविद्यालय में वृक्षारोपण किया गया। प्राचार्य डॉ . अलकेश्वरी सिंह ने लोगों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने व उसकी सुरक्षा करने का आह्वान किया है।उन्होंने कहा कि इस अभियान को मां से जोड़ा गया है। साथ ही लक्ष्य रखा गया है कि हर व्यक्ति अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाए। भावनात्मक जुड़ाव के बाद हर व्यक्ति अपनी मां के नाम एक पेड़ लगाएगा। ज्ञात हो कि पर्यावरण को बचाने और हरियाली बढ़ाने के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की गई है। पूरे प्रदेश में एक दिन में लाखों पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है। प्राचार्य डॉ.अलकेश्वरी सिंह ने वृक्षारोपण करते हुए कहा कि एक पेड़ मां के नाम लगाकर अपनी मां की याद को चिर स्थायी बनाये एंव धरती मां को भी सवारें। अपनी मां की स्मृति में बड़ी संख्या में वृक्षारोपण करने का आह्वान किया। 
 इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ अंशुमान सिंह, डॉ जितेंद्र प्रसाद यादव ,विनय प्रताप सिंह, डॉ नीलम सिंह, श्रीमती प्रतिभा सिंह, विनय शर्मा, युधिष्ठिर, बफ़ाती अली और महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रही।।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم