Jaunpur News : ​मानव जीवन के लिये पर्यावरण का संरक्षण अत्यन्त आवश्यक: ईओ

निर्माणाधीन कान्हा गौशाला सहित नगर के विभिन्न वार्डों में पालिका से रोपित किये गये साढ़े 7 हजार पौधे
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद क्षेत्र अन्तर्गत धौरहरा वार्ड में स्थित निर्माणाधीन कान्हा गौशाला में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी के नेतृत्व में पालिका परिषद के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सभासदों तथा नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।
इस दौरान कान्हा गौशाला सहित समूचे नगर के विभिन्न वार्डों में साढ़े सात हजार पौधे आरोपित किये गये। कान्हा गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी ने कहा कि आज के वर्तमान परिवेश में मानव जीवन पर विभिन्न प्रकार के खतरे मंडरा रहे हैं जिन्हें पर्यावरण संरक्षण के माध्यम से कम किया जा सकता है। पर्यावरण को संरक्षित करके मानव जीवन की रक्षा की जा सकती है। मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए पर्यावरण का संरक्षण अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से विभिन्न क्षेत्रों में कार्बन का उत्सर्जन हो रहा है, उससे आम आदमी का सांस लेना दूभर हो गया है। लगातार चल रहे निर्माण कार्य , पेड़ों की अंधाधुंध कटान एवं खान-पान में अनियमितता से पर्यावरण का संतुलन बिल्कुल बिगड़ गया है जिससे तमाम प्राकृतिक आपदाएं भी आ रही हैं इन सब से निजाब दिलाकर स्वस्थ मानव जीवन के लिए पौधों का रोपण किया जाना अत्यन्त आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि सरकारी स्तर पर अभियान चलाकर पौधरोपण तो कर दिया जाता है लेकिन उसका संरक्षण काम ही हो पता है, इसलिए आज हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने जीवन में जिन पौधों का रोपण कर रहे हैं, उनका संरक्षण करके अपने बच्चों की तरह उनको पाल-पोस कर उसे बड़ा करेंगे जिससे आगे चलकर वह हमारे जीवन के लिए लाभप्रद साबित हो।
इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ला, कर अधीक्षक अवधेश प्रसाद, अवर अभियन्ता प्रशान्त राय, लिपिक ज्ञान प्रकाश, भरत लाल, सफाई नायक होरी लाल, सतीश कुमार समेत विभिन्न वार्डों के सभासदगण सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم