Jaunpur News : ​बड़े ही पुरसुकून माहौल में अदा की गई ईद उल अजहा की नमाज

केराकत, जौनपुर। नगर केराकत व आसपास के क्षेत्रों में मस्जिदों में बड़े ही पुरसुकून माहौल में ईद उलअजहा की नमाज मुस्लिम भाइयों ने अदा की तथा मुल्क में अमन चैन व सलामती की दुआएं मांगी गई। केराकत नगर के सिपाह मोहल्ला स्थित बड़ी ईदगाह में हाफिज इमरान अंसारी ने, नरहन स्थित इस्माइल शाह बाबा की कुटी स्थित मस्जिद में हाफिज इमरान हाश्मी ने, ग्राम डेहरी स्थित ईदगाह में मौलाना हस्सान अहमद कासमी ने, मुर्की स्थित मस्जिद में मुफ्ती समीर अहमद ने, बंजारेपुर स्थित मस्जिद में मौलाना लईकअहमद ने, मुफ्तीगंज स्थित जामा मस्जिद में मौलाना बहाउद्दीन मंसूरी ने, मदरसा गली स्थित मस्जिद में हाफिज दानिश अंसारी ने एवं देवकली बाजार स्थित मस्जिद में हाफिज रेहान अहमद ने बकरीद की नमाज पढ़ाई। नमाज के बाद खुदा के बारगाह में लोगों ने हांथ उठाकर मुल्क में अमनो अमन, शांति, खुशहाली की दुआएं मांगी। उसके बाद लोग एक दूसरे से गले मिलकर ईद उलअजहा की मुबारकबाद दी, जगह-जगह हिन्दू भाइयों ने भी मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर ईद उलअजहा की मुबारकबाद देते देखे गये। मुस्लिम बंधुओं ने अपने घरों पर परंपरागत तरीके से खुदा के राह में बकरे की कुर्बानी पेश किया। इस अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम सुनील कुमार भारती, सीओ अजीत कुमार रजक, थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश राय सहित सभी चौकी प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों में ड्यूटी पर मुस्तैद  देखे गए।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم