जौनपुर। जनपद में पहली बार उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ एवं संस्कार भारती जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में संस्कार लोकगीतों की कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला 30 मई से 10 जून 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक स्थानीय बीआरपी इंटर कॉलेज जौनपुर में संचालित हो रही है। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य हमारी समृद्ध परंपरा और लोक संस्कृति को आने वाली पीढ़ी से जोड़ना है। इसमें भाग लेने के लिए किसी आयु सीमा का बंधन नहीं रखा गया है, जिससे सभी आयु वर्ग के लोगों को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने का अवसर मिल रहा है। कार्यशाला के समापन पर 11 जून को एक भव्य समारोह का आयोजन सायं 6 बजे से होली चाइल्ड एकेडमी रूहट्टा में किया जाएगा। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी द्वारा सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम आयोजकों ने जनसामान्य से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग इस सांस्कृतिक पहल से जुड़ें और लोकगीतों की इस परंपरा को जीवंत बनाए रखें।
Jaunpur News : संस्कार लोकगीतों की कार्यशाला का आयोजन
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق