गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर कस्बा समेत इलाके में ईद उल अजहा का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कस्बा व इलाके के विभिन्न ईदगाहों व मस्जिदों में शनिवार को प्रातः ईद उल अजहा बकरीद की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। नमाज से पहले तकरीर में उलेमाओं ने बकरीद पर होने वाली कुर्बानी के अहमियत पर प्रकाश डाला। नमाज के बाद मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी गयी। लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी। इसके बाद घरों को पहुंचकर लोगों ने बकरों की कुर्बानी दी। कस्बा के कुकुहां मोड़ स्थित ईदगाह में हाफिज अशहद, ईदगाह गौरा में हाफिज आमिर शिराजी, जामा मस्जिद में हाफिज उमर, मस्जिद तैयबा बंजारेपुर में हाफिज तालिब, शिया समुदाय की मस्जिद बमैला में मौलाना आरिफ रिजवी, चोरसंड स्थित ईदगाह में हाफिज मो. असफर ने बकरीद की नमाज अदा करायी। क्षेत्र के रामपुर सरसौड़ा, बारी, भदेवरा, इटैली स्थित मस्जिदों और गजना के ईदगाह में भी बकरीद की नमाज पढ़ी गई।
Jaunpur News : बकरीद पर मांगी गयी अमन चैन की दुआ
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق