Jaunpur News : ​नि:शुल्क कोचिंग के लिये आवेदन की तिथि बढ़ी

जौनपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जनपद में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत जौनपुर में शैक्षिक सत्र 2025-26 में शासन के निर्देश के क्रम में यूपीएससी, यूपीपीसीएस, नीट-यूजी, आईआईटी-जेई एवं एक दिवसीय परीक्षा की कक्षाओं का निःशुल्क संचालन किया जाना है। आवेदन फार्म प्राप्त करने की अंतिम तिथि 7 मई से बढाकर 20 मई तक कर दिया गया है। फार्म जनककुमारी इण्टर कालेज हुसेनाबाद एवं समाज कल्याण विभाग विकास भवन प्रथम तल कमरा नम्बर 115 में प्रातः 10 बजे से सायं 5 तक आकर ले सकते हैं। प्रवेश परीक्षा तिथि 1 से 7 जून के मध्य होना तय है। इच्छुक अभ्यर्थी कोचिंग एवं कोर्स सम्बन्धी जानकारी के लिए कोर्स-कोऑडिर्नेटर अमित श्रीवास्तव 8737077200, 9415652719 पर संपर्क कर सकते हैं।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم