Jaunpur News : ​अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कृषकों के लिये खेती में सुनहरा अवसर

जौनपुर। जिला उद्यान अधिकारी डॉ0 सीमा सिंह राणा ने बताया कि अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के किसानों को औद्यानिक खेती के बाबत प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार की ओर से औद्यानिक विकास योजना बनाई गई है। इसके तहत अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के किसानों को सब्जियों, फूल और मसाला की खेती के लिए 75 से 90 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा। योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के लिए विभाग ने प्रयास भी तेज कर दिया गया है। प्रदेश में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों के उत्थान के लिए सरकार की ओर से योजना शुरू की गई है। योजना को सफल बनाने के लिए उद्यान विभाग ने किसानों के चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। विभाग को शासन की ओर से औद्यानिक खेती के लिए लक्ष्य भी प्राप्त हो गया है। इसके तहत योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के किसानों को सरकारी अनुदान दिया जाएगा। योजना में प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर लाभ मिलेगा। कद्दूवर्गीय सब्जी, शिमला मिर्च, खरीफ प्याज, रोज कटिंग, गेंदा, आईपीएम आदि की खेती के लिए योजना के तहत 75 से 90 प्रतिशत अनुदान दिया जाना है। शासन की ओर से उद्यान विभाग को कद्दू वर्गीय 11 हे0, टमाटर 11 हे0, हरी मिर्च 6 हे0, गेंदा 6 हे0, आई0पी0एम0 4 हे0 व खरीफ प्याज 15 हे0 का लक्ष्य दिया गया है। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस मे किसान भाई आधार कार्ड, बैक पासबुक, खतौनी एवं 02 फोटोग्राफ के साथ कार्यालय मे पंजीकरण कराने हेतु सम्पर्क कर सकते हैं।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم