Jaunpur News : ​डीएम को ज्ञापन देकर शराब की दुकान हटवाने की मांग

जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के बशीरपुर गांव में आबकारी विभाग की देशी शराब के दुकान को हटवाने के लिए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन दिया। ग्रामीणों में दुकान को लेकर आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले जहां दुकान थी, वहां से हटाकर गांव में ही दूसरे छोर पर आशीष पुत्र उदयराज के मकान में खोल दिया गया है। इस ठेके का 20 अप्रैल 2025 को ग्रामीणों ने विरोध किया। जफराबाद थाना पुलिस ने ग्रामीणों को जिलाधिकारी से मिलने की सलाह दी। 21 अप्रैल को जिलाधिकारी से मुलाकात में उन्होंने अबकारी विभाग से जांच करवाने का आश्वासन दिया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने 25 अप्रैल को रजिस्ट्री के माध्यम से और जन सुनवाई में भी शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेका संचालक आशीष उन्हें जानमाल की धमकी दे रहा है। ग्रामीणों की चिंता है कि ठेके के रास्ते से स्कूली बच्चे आते-जाते हैं। इससे उनके भविष्य पर बुरा असर पड़ सकता है। उन्होंने ठेके को गांव से बाहर स्थानांतरित करने या फिर उसे बंद करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में विजय कुमार, मनीष कुमार, दिलीप कुमार, बेबी, जड़ावती, गुड्डी देवी आदि उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم