Jaunpur News : ​पुलिस ने तीन वारंटियों को किया गिरफ्तार

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अलीगंज मोहल्ले में मारपीट के मुकदमे में हाजिर न होने के चलते पिता व दो पुत्रों को पुलिस ने न्यायालय की अवहेलना के मामले में गिरफ्तार कर चालान भेज दिया। मालूम हो कि नगर के पुरानी बाजार के अलीगंज मोहल्ला निवासी अरूण कुमार, अमर कुमार पुत्रगण बसन्तू गौतम व बसन्तू गौतम पुत्र किशोरी गौतम को रविवार की सुबह मिली सूचना पर गिरफ्तार किया गया। कोतवाली निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने हमराहियों के साथ घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया। उक्त आरोपित न्यायालय में चल रहे मुकदमे में हाजिर नहीं हो रहें थे। लिहाजा न्यायालय के आदेश पर तीनों पिता पुत्र को गिरफ्तार कर चालान भेज दिया गया।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم