शाहगंज, जौनपुर। प्रसिद्ध समाजसेवी देव नारायण सिंह जिन्हें प्यार से लोग बाबूजी कहकर पुकारते थे, का मुंबई स्थित निवास स्थल पर निधन हो गया जो मूल रूप से बेलवाई के रहने वाले थे। जैसे ही लोगों को यह जानकारी हुई, क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। देवदीप मानव उत्थान सेवा समिति शिवधाम बेलवाई की स्थापना इनके द्वारा की गई। तब से लेकर वर्तमान तक इसके अध्यक्ष रहे। उनके द्वारा इस समिति के स्थापना का उद्देश्य शिव धाम बेलवाई में लगने वाले मेला में अपनों से बिछड़ने वाले लोगों को उनके परिवार से मिलाने का काम के अतिरिक्त मन्दिर के जीर्णोद्धार, साफ-सफाई के अतिरिक्त मेला के दौरान लंगर लगाकर हजारों श्रद्धालुओं को भोजन करने की व्यवस्था की जाती रही है।
बेलवाई के पूर्व प्रधान तथा देवदीप मानव स्थान सेवा समिति के सक्रिय सचिव दिलीप मोदनवाल की अगुवाई में बाबा रणजीत शाह सरस्वती शिशु मंदिर शिव धाम बेलवाई में शोकसभा हुई जहां उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा। दिलीप मोदनवाल, डा. आरपी सिंह, अम्बिका प्रसाद चतुर्वेदी, जय प्रकाश सिंह, डॉ आनन्द प्रकाश सिंह, डॉ अवनीश कुमार, डीपी सिंह, डॉ कृष्ण कुमार, राम प्रकाश सिंह, केपी गिरी, रामदत्त पाण्डेय, अनिल सिंह, दीपक सिंह, जय प्रकाश गुप्ता, विपुल कुमार, अजय विक्रम सिंह, जितेंद्र यादव, सन्दीप कुमार, धिरज गुप्ता, उमाशंकर सोनी आदि ने शोक संवेदना व्यक्त किया। इस मौके पर दिलीप मोदनवाल ने कहा कि बाबू जी का जाना विद्यालय के साथ देवदीप मानव उत्थान सेवा समिति और क्षेत्र की एक अपूर्ण क्षति है। लोग उनसे प्रेरणा लेते रहे हैं। जो भी उनके सानिध्य में आया, उनके विचारों और कार्यों से उनका मुरीद बन गया तथा उनके समाज सेवा संबंधी कार्यों से अपने आपको जोड़ लिया।Jaunpur News : समाजसेवी देव नारायण के निधन पर की गयी शोकसभा
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق