Jaunpur News : ​हैण्डपम्प का हलक खुद सूखा तो कैसे बुझेगी स्कूली बच्चों की प्यास?

रामपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रामपुर बाजार नहर से सटे रामपुर से कोटिगांव होते हुए कसेरू चौराहा जाने वाले मार्ग पर बौरिया नहर पुलिया के पास सोरहा मोड़ पर लगा हैण्डपंप कई महीनों से खराब पड़ा है। सोरहा मोड़ लगे इस हैण्डपंप का हलक खुद सूख रहा तो कैसे बुझेगी... स्कूली बच्चों और राहगीरों की प्यास।
बता दें कि मई माह में लोगों को भीषण गर्मी खूब सता रही है। यहां पर पहले प्यास से व्याकुल लोग हैंडपंप से ठंडा पानी पीकर अपनी प्यास बुझा लेते थे लेकिन आमजन को पेयजल आपूर्ति के लगाया गया हैंडपंप खराब पड़ा है जिसके कारण क्षेत्र के कई गांवों के रामपुर पढ़ने वाले स्कूली बच्चों और राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इस हैंडपंप को रिबोर कराने की जरूरत है लेकिन कई महीनों से इसे ठीक नहीं कराया गया।
गौरतलब हो कि रामपुर से इस तरफ जनप्रतिनिधि एवं जिम्मेदार लोग यहां से अपनी लक्जरी गाड़ियों से गुजरते हैं लेकिन इस पर ध्यान नहीं देते। अगर जनप्रतिनिधि और इससे जुड़े जिम्मेदार लोग इस पर ध्यान दे देते तो यह बन जाती और इस भीषण गर्मी में यहां से गुजरने वाले स्कूली बच्चों और राहगीरों को पानी की समस्या से निजात मिल जाती।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم