वाराणसी। लालपुर-पांडेपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज इलाके से एक खौफनाक वारदात सामने आ रही है। जहां हुक्काबार से लौटते समय एक एथलीट से छ: लड़कों ने गैंगरेप कर दिया। इसके बाद वह उसे सड़क पर छोड़कर भाग निकले। होश में आने के बाद युवती किसी तरह घर पहुंची और आपबीती बताई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
वाराणसी में खेल भावना को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक किशोरी स्पोर्ट्स कोर्स की तैयारी कर रही है। जो 29 मार्च को घर से गायब हो गई थी। किशोरी लालपुर पांडेयपुर थाने के हुकुलगंज क्षेत्र की रहने वाली है, जो इंटरमीडिएट उत्तीर्ण है। युवती के पिता के अनुसार वह स्पोर्ट्स कोर्स में दाखिला लेने की तैयारी कर रही है। इसके लिए यूपी कॉलेज परिसर में दौड़ने भी जाती है। युवती गत 29 मार्च को घर से लापता हो गई थी। परिजन तलाश में लगे थे। जब कहीं पता नहीं लगा तो चार अप्रैल को लालपुर पांडेयपुर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चार अप्रैल की शाम ही पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया था। घर आने के बाद युवती की तबीयत खराब हो गई। परिजनों ने जानकारी ली तो युवती ने बताया कि वह अपने एक परिचित युवक के साथ 29 मार्च को निकली थी। युवक उसे पिशाचमोचन क्षेत्र स्थित एक हुक्काबार में ले गया था। वहां कुछ और युवक भी आ गए। सबने उसे नशीला पेय पदार्थ पिलाया और सिगरा क्षेत्र के अलग-अलग होटलों में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती ने बताया कि इस कृत्य में उसका परिचित युवक, इंस्टाग्राम से जुड़े युवक और पढ़ाई के दौरान मिले कुछ साथी शामिल थे। कुछ आरोपियों को वह पहचानती भी है। कुछ को नहीं पहचान सकी है। इसके बाद युवती को लेकर परिजन शनिवार को लालपुर पांडेयपुर थाने पहुंचे। युवती के बयान के आधार पर पुलिस ने सिगरा क्षेत्र के होटल और हुक्काबार में दबिश दी। साथ ही सीसी कैमरों की फुटेज की मदद से छह युवकों को चिह्नित किया। फुटेज भी जब्त कर ली। चंद्रकांत मीना, डीसीपी, वरुणा जोन ने बताया कि युवती की तहरीर और बयान के आधार पर लालपुर पांडेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। छह युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ की प्रक्रिया पूरी होने पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सिगरा थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि युवती ने जिन हुक्का बार और होटल के बारे में बताया है, उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए। शिथिलता बरतने पर उन्होंने सिगरा थानाध्यक्ष को कार्रवाई की चेतावनी दी। साथ ही लालपुर पांडेयपुर थानाध्यक्ष को मामले में प्रकाश में आए सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। युवती के पिता ने रविवार की रात बताया कि वह शनिवार को लालपुर पांडेयपुर थाना गया था। घंटों इंतजार के बाद तहरीर ली गई। पुलिस अफसरों ने बात की और ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया है। आरोपियों को हिरासत में लिए जाने की जानकारी भी दी गई है। हालांकि उन्हें यह नहीं पता है कि उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ या नहीं। उधर, लालपुर पांडेयपुर थानाध्यक्ष विवेक कुमार पाठक रविवार की देर रात भी यह नहीं बता पाए कि युवती के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है या किया जाएगा।
إرسال تعليق