Jaunpur News : ​फायर बिग्रेड की तत्परता आयी काम, 20 बीघा फसल खाक होने से बची

जौनपुर। मछलीशहर स्थित ग्राम नत्थूपुर (मतरी) में रविवार की दोपहर में  लगभग 1:10 बजे खेत के किनारे पुआल की तीन गजहर में अराजक तत्वों द्वारा आग लगा दी गई। वहीं गजहर से मात्र 5 फिट की दूरी पर विनोद श्रीवास्तव की खड़ी गेहूं की फसल को फायर बिग्रेड के तत्काल पहुंच जाने से लगभग २० बीघा गेहूं की फसल को खाक होने से बचा लिया गया। बताते चलें कि मनबढ़ अराजक तत्वों द्वारा 2 अप्रैल को भी आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसे ग्रामीणों द्वारा बुझा दिया गया था। किसानों के खून पसीना की कमाई को अराजकतत्वों द्वारा जलाने की घटना से किसान व ग्रामीण दहशत में है। ऐसे में जिला प्रशासन का ध्यान इस आकृष्ट है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم