Jaunpur News : ​कम्पोजिट विद्यालय अगहुआ में हुआ वार्षिकोत्सव, बच्चे किये गये सम्मानित

मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय अगहुआ बाजार में वार्षिकोत्सव का आयोजन करके बच्चों को पुरस्कार दिया गया। ग्राम प्रधान शारदा देवी ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत किया जिसके बाद बच्चों ने सास्कृतिक कार्यक्रम पेश करके लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर आगन्तुकों ने बच्चों का उत्साह बढाया। नवोदय स्कूल के लिए चयनित रिद्धी जायसवाल का स्वागत किया गया। इस दौरान अच्छे अंक पाने वाले बच्चों को पुरस्कार व मैडल वितरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवी प्रसाद जायसवाल व अतिथि पूर्व प्रधान दान बहादुर यादव तथा एसएनसी मोहन सरोज का स्कूल प्रशासन ने स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान शारदा देवी एवं संचालन आशुतोष सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक माता दीन, चन्द्रदेव यादव, आशुतोष सिंह, राम आसरे, इरशाद, विजय यादव, अजय यादव, ममता, सरिता मौर्य, रंजना जायसवाल, किरन यादव, अभिभावक डा जितेंद्र प्रजापति, धर्मदेव यादव, छोटे लाल प्रजापति, राज नारायण मौर्य, महेंद्र प्रजापति, इन्द्रजीत यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم