Jaunpur News : ​लियो क्लब शाहगंज यंग स्टार ने विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर की बैठक

शाहगंज, जौनपुर। लियो क्लब शाहगंज यंग स्टार ने विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर लियो क्लब अध्यक्ष शशांक के ऑफिस पर बैठक किया जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष ने किया। इस मौके पर लियो सचिव व कोषाध्यक्ष ने पिछले कार्यक्रमों के बारे में चर्चा करते हुये समीक्षा किया। लियो अध्यक्ष ने आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुये संबंधित कार्यक्रम के प्रति सभी लियो सदस्यों से सुझाव व अनुमति भी लिया। क्लब अध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने सभी लियो सदस्यों को संबोधित करते हुए आगामी कार्यक्रमों को किस प्रकार से सुनियोजित और सुचारू रूप से संपादित किया जा सकता है, उसका विस्तृत रूप से वर्णन किया और अपना मार्गदर्शन प्रदान किया। लियो द्वारा आगामी कार्यक्रमों के बाबत 6 अप्रैल को रामनवमी यात्रा पर प्रसाद व जल वितरण, जरूरतमंद को भोजन वितरण, प्राथमिक विद्यालय में क्लब द्वारा सेशन लेना व कॉपी पेन वितरण आदि करने का चर्चा हुआ। बैठक में मनीष अग्रहरि (लायंस अध्यक्ष), शुभम गुप्ता (उपाध्यक्ष), कार्तिक अग्रहरि, उज्ज्वल अग्रहरि, आशीष अग्रहरि, मोहक वर्मा, अंकित मोदनवाल, मो० आफताब, अब्दुल बासित, दिव्यांशु, लियो अध्यक्ष शशांक गुप्ता एडवोकेट सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन कार्तिक अग्रहरि ने किया।लियो टीम के मार्गदर्शक मनीष अग्रहरि रहे जहां दीपक अग्रहरि सचिव लियो क्लब शाहगंज ने सभी का आभार प्रकट किया।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم