Jaunpur News : ​सरस्वती विद्या मन्दिर महंगूपुर में मनाया गया पुरस्कार उत्सव

जौनपुर। सरस्वती विद्या मन्दिर महंगूपुर चौकियां में वार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम पुरस्कार उत्सव के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मनोरमा मौर्या अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर एवं प्रतिनिधि डा. रामसूरत मौर्य रहे जहां कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेश सोनकर, कामेश्वर उपाध्याय एवं भारतीय शिक्षा समिति पूर्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष कंचन सिंह रहे जिन्होंने अव्वल आये बच्चों को पुरस्कृत किया। साथ ही उपरोक्त सभी ने विद्या भारती के कार्य पद्धति के विषय पर विचार व्यक्त किया। इसी क्रम में प्रधानाचार्य दिलीप पाठक ने विद्यालय की प्रगति पथ को विस्तार से अवगत कराते हुये सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। वहीं प्रबन्धक संजय श्रीवास्तव एडवोकेट द्वारा प्रदत्त खेल सामग्री का उद्घाटन अतिथियों ने मंत्रोच्चार के माध्यम से किया। इस अवसर पर रीशू पण्डा, राजेश सोनकर, अरविन्द निषाद, महिमा मिश्रा, प्रेम कुमारी गुप्ता, साक्षी सिंह सहित तमाम गणमान्य लोगों के अलावा बच्चे, शिक्षक आदि उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم