मछलीशहर, जौनपुर। क्षेत्राधिकारी मछलीशहर प्रतिमा वर्मा की मौजूदगी में पुलिस ने क्षेत्र में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए पैदल गश्त किया और लोगों को कानून का पालन करने का संदेश दिया गया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि थाना में टीमों का गठन कर बलवा ड्रील का अभ्यास किया गया तथा लोगों में कानून के प्रति विश्वास उत्पन्न कराने व अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों में भय उत्पन्न कराने के उद्देश्य से मछलीशहर कस्बा में प्रभारी निरीक्षक विनीत राय सहित अन्य उपनिरीक्षक के साथ पुलिस बल द्वारा बलवा ड्रील शान्ति समिति के साथ पैदल गश्त किया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इस दौरान लोगों से कानून व्यवस्था के पालन करने की अपील की गयी है।
Jaunpur News : सीओ ने पुलिस टीम संग पैदल गश्त कर लोगों से की शान्ति व्यवस्था एवं सद्भाव बनाने की अपील
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق