Jaunpur News : अल हिक्मह इण्टरनेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुआ इफ्तार

मो. शोहराब
जौनपुर। शहर के अल हिक्मह इंटरनेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल के संचालक मुफ्ती अब्दुर्रहमान कासमी की ओर से रोजा इफ्तार का आयोजन हुआ जहां कई प्रमुख लोगों ने शिरकत किया। सभी ने एक साथ बैठकर रोजा इफ्तार किया जिसके बाद लोगों ने मौलाना रेहान की इमामत में नमाज़ अदा किया। इस दौरान देश-दुनिया के अमन की दुआएं भी मांगी गईं जिसके बाद मुफ़्ती अब्दुर्रहमान ने रोज़े की अहमियत को बताया। मुफ्ती अब्दुर्रहमान कासमी ने इफ्तार पार्टी में मौजूद लोगों का शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर मौलाना तैफ़ीक़ कासमी मदरसा नाज़िम जामिया हुसैनिया लाल दरवाज़ा, मेराज, नवाब आलम, डॉ अंज़र, मौलाना रेहान, इश्तियाक अहमद सहित तमाम मौजूद रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم