Jaunpur News : व्यापारियों एवं यातायात प्रभारी संग हुई गम्भीर संवाद

जौनपुर। नगर के अलफस्टीनगंज में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह के निर्देशन में व्यापारियों एवं यातायात प्रभारी सुशील मिश्रा के साथ बैठक हुई जहां व्यापारियों के माल आवागमन में हो रही समस्याओं पर चर्चा करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूरे शहर में व्यापारियों की दुकान तक कोई भी माल ई-रिक्शा द्वारा पहुंच नहीं पाता जिससे सभी को व्यापार करने में समस्या हो रही है। कई व्यापारियों के दुकान एवं गोदाम तक माल के आवागमन भी बाधित हो रहा है। जब व्यापारियों के प्रतिष्ठान तक माल ही नहीं पहुंचेगा तो वह व्यापार कैसे करेंगे? इसी क्रम में यातायात से संबंधित और भी कई समस्याओं पर विचार विमर्श के उपरांत यातायात प्रभारी ने तत्काल समस्या का निराकरण का आश्वासन दिया जिस पर उपस्थित सभी व्यापारियों ने अपनी सहमति प्रदान किया। ई-रिक्शा से माल-सामान का आवागमन न हो पाने की समस्या पर यातायात प्रभारी ने सोमवार से ई-रिक्शा पर लदे माल को शहर में छूट प्रदान करने की बात कही। यातायात प्रभारी सुशील मिश्रा ने कहा कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में यातायात पुलिस का सहयोग करें। बाजार में जाम की स्थिति न बनने दें। यातायात पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा एवं सहयोग के लिए है। इस अवसर पर नगर युवा अध्यक्ष अमित जायसवाल, नगर महामंत्री योगेश साहू, संगठन के संरक्षक विपिन अग्रवाल, जिला संगठन मंत्री अनिल हरलालका, जिला संयुक्त मंत्री विजय केडिया, नगर उपाध्यक्ष राजू जायसवाल, सुमित अग्रवाल, अविनाश गोयल, मो. गुफरान, अभिजीत जायसवाल, प्रियांशु अग्रवाल सहित तमाम व्यापारी उपस्थित रहे। अन्त में निमित्त अग्रवाल ने बैठक में आये सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم