Jaunpur News : ​ग्राम प्रधान ने दीपिका विश्वकर्मा को किया सम्मानित

विपिन तिवारी/धीरज सोनी
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। मुफ्तीगंज ब्लॉक के तारा कंपोजिट विद्यालय की छात्रा दीपिका विश्वकर्मा को पौनी हसनपुर के ग्राम प्रधान राजेन्द्र कनौजिया ने सम्मानित किया। मालूम हो कि विगत दिनों जौनपुर महोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष कम्पोजिट विद्यालय तारा, उमरी मुफ्तीगंज की कक्षा 5 की बच्ची दीपिका विश्वकर्मा ने जिस दृढ़ता व आत्मविश्वास के साथ रामधारी सिंह दिनकर की रचना रश्मिरथी के तृतीय सर्ग का लयबद्ध वाचन किया, उससे मुख्यमंत्री अत्यधिक प्रभावित हुए थे और बेटी की मेधा के साथ ही परिषदीय विद्यालयों में चल रहे उत्कृष्ट शिक्षण कार्य की प्रशंसा की थी।
इसके पहले जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र द्वारा विगत 8 मार्च को महिला दिवस पर दीपिका को अपने कार्यालय में बुलाकर सम्मानित किया गया, उसको उस दिन के कार्यक्रम का मुख्य आतिथि बनाने के साथ ही उसके नाम 11000 की एफडी खुलवाया था। इसी कड़ी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने बच्चों की प्रतिभा से प्रसन्न होकर उसे 5100 नकद पुरस्कार दिया था तथा एक दिन का प्रतीकात्मक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी घोषित किया था।
उपरोक्त उपलब्धि के क्रम में ग्राम प्रधान पौनी हसनपुर राजेन्द्र कन्नौजिया ने गांव की प्रतिभा के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया जहां प्रधान जी ने कहा कि क्योंकि यह बेटी हमारे ग्रामसभा की है और इसने अपने मेधा से पूरे ग्रामसभा का नाम रौशन किया है, आज बेटियां बेटों से कम नहीं है खेल, साहित्य और विज्ञान के क्षेत्र में वह अच्छा काम कर रही है! पूरे ग्रामसभा की तरफ से जिलाधिकारी का हृदय से धन्यवाद देता हूँ। उन्होंने हमारी बेटी की प्रतिभा को मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुति का अवसर दिया। गांव के वरिष्ठ लोगों ने भी उक्त छात्रा का माल्यार्पण कर उसका हौसला बढ़ाया।
सम्मान समारोह के अंतर्गत तारा कंपोजिट विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश सिंह ने कहा कि आज बेटियां फलक छू रही है। उसका एक उदाहरण दीपिका विश्वकर्मा है, आज जनपद ही नहीं, अपितु पूरे प्रदेश में इस ग्रामसभा का नाम दीपिका विश्वकर्मा से जाना जाने लगा है, उन्होंने वहां उपस्थित ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि आप लोग अपने बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में करायें। आज परिषदीय विद्यालयों का भौतिक एवं शैक्षणिक परिवेश कान्वेंट स्कूलों से कई गुना बेहतर है। यहाँ बच्चों की प्रतिभा को तराशा जाता है, उन्हें उचित मंच उपलब्ध कराया जाता है।
इसके पूर्व ग्राम प्रधान राजेन्द्र कन्नौजिया व गांव के वरिष्ठ लोगों ने दीपिका विश्वकर्मा एवं अंशिका यादव सहित विद्यालय प्रधानाध्यापक व समस्त स्टाफ का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन दशरथ राम ने किया। इस अवसर पर अनिल पांडेय, हरिशंकर यादव, संतोष यादव, अखिलेश शुक्ला, महेंद्र विश्वकर्मा, सूर्यबली विश्वकर्मा, राम अवध यादव, जनार्दन, हरिश्चंद्र, रामकिशुन, कमलेश, शशि कुमार, बलिंद्र, निर्मोही सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم