Jaunpur : ​नानक पब्लिक स्कूल में सुभाष चन्द्र बोस को किया गया याद

जौनपुर। नानक पब्लिक स्कूल में महान स्वतंत्रता सेनानी एवं राष्ट्रनायक नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी का जन्मदिवस सम्मान, देशभक्ति एवं प्रेरणादायक वातावरण में मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय की मैनेजर, प्रिंसिपल, कोऑर्डिनेटर सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं परिचारकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही उनके त्याग, साहस और राष्ट्रप्रेम पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को नेता जी के आदर्शों से प्रेरणा लेकर अनुशासन, आत्मविश्वास एवं राष्ट्र सेवा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। विद्यालय प्रशासन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में देशभक्ति, नैतिक मूल्यों एवं राष्ट्रीय चेतना का विकास करते हैं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ किया गया।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم