विकास यादव @ नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड के बरपुर गांव में श्री नवनिहाल धर्ममण्डल मंचन की 25वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस दौरान रामलीला समिति के अध्यक्ष तीर्थराज सिंह की अध्यक्षता में समिति सदस्यों के सहयोग से सुंदर कांड का पाठ, प्रसाद वितरण एवं भंडारे का आयोजन करते हुए जयकारे लगाये गये। अयोध्या में श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा अवसर के उपलक्ष्य में आयोजित मंचन के 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंचन स्थल का पूजन किया गया। ततपश्चात सुंदर कांड का भव्य आयोजन हुआ। प्रसाद वितरण एवं भंडारे में पहुँचे सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर शैलेश तिवारी, विजय प्रताप सिंह, सुनील सिंह, संतोष सिंह, राजेश गुप्ता, विधान पाण्डेय, आशीष कुमार, अमरनाथ सिंह, जय नारायण सिंह, ओम प्रकाश सिंह, अवध नारायण, वशिष्ठ नारायण मिश्र, भैया राम मिश्र, पंचम मौर्या, आशीष मिश्र, धीरज सिंह, संदीप मिश्र सबलू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Jaunpur : श्री नवनिहाल धर्ममण्डल मंचन की मनायी गयी 25वीं वर्षगांठ
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق