Jaunpur News : ​भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल का युवा जिला/नगर इकाई घोषित

जौनपुर। व्यापार एवं उद्योग जगत के देशव्यापी संगठन भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल जिला युवा इकाई के अध्यक्ष एवं नगर युवा अध्यक्ष के नाम की घोषणा नगर के सुतहट्टी बाजार में स्थित एक प्लाजा पर जिलाध्यक्ष विवेक सिंह द्वारा घोषित किया गया। मंच पर उपस्थित जिलाध्यक्ष सहित जिला महामंत्री आशीष चौरसिया, नगर अध्यक्ष जयकृष्ण साहू जैकी, दिलीप जायसवाल आदि उपस्थित रहे। जिला युवा इकाई के अध्यक्ष धीरज गुप्ता एवं नगर युवा इकाई अध्यक्ष के रूप में अमित जायसवाल का अध्यक्ष के रूप में नाम घोषित किया गया जिसके उपरान्त जिलाध्यक्ष विवेक सिंह, महामंत्री आशीष चौरसिया, नगर अध्यक्ष जयकृष्ण साहू, नगर महामंत्री दिलीप जायसवाल सहित सभी लोगों ने नवचयनित अध्यक्षों को माल्यार्पण करके बधाई दिया।
इसी क्रम में उपस्थित संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को माल्यार्पण करके बधाई दिया। नवनिर्वाचित दोनों अध्यक्ष ने अपना संक्षिप्त परिचय देते हुये कहा कि मुझे दिये गये नये दायित्व को मैं बहुत ही ईमानदारी, सरलता और सहजता से अपने कार्य के प्रति प्रतिबद्धता नई ऊर्जा एवं नई सोच के साथ संगठन के प्रति सदैव समर्पित रहूंगा और आगे ले जाने का कार्य करूंगा। कार्यक्रम का संचालन योगेश साहू ने किया। जिला महामंत्री आशीष चौरसिया ने कार्यक्रम का आभार ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर रवि अग्रहरि, सर्वेश जायसवाल, अजीत सोनकर, मीडिया प्रभारी संतोष अग्रहरि, अभिताश गुप्ता, विजय केडिया, सुरेंद्र मौर्य, विजय केडिया, धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी, अजय गुप्ता, अजीत सोनकर, अमिताश गुप्ता, अभिषेक बैंकर, संजय जायसवाल, मनोज विश्वकर्मा, संतोष अग्रहरि, पंकज यादव त्यागी, सलमान हसन खां, मो. दानिश, सादिक सिद्दीकी, अनिल हरलालका, विपुल सिंह, मोहम्मद सिराज, बिस्मिल्लाह, प्यारे लाल मौर्य, एजाज अहमद, सुशील विश्वकर्मा, संजय जायसवाल, अशोक मौर्य, दीपक केडिया, महेश साहू, विनय साहू, विक्रम लखमानी, शिवम जायसवाल, राजेंद्र स्वर्णकार, आशीष गुप्ता रूप नारायण माली, संतोष साहू, मंगेश गुप्ता, शिव कुमार, दिलीप साहू, श्याम सोन्थालिया, जगमेंद्र निषाद, शिवशंकर साहू, महेंद्र वर्मा, ध्रुव जायसवाल, संदीप श्रीवास्तव, आयुष जायसवाल, संतोष गुप्ता, शनि साहू, घनश्याम गुप्ता, शिव कुमार साहू, रितेश साहू, राजू जायसवाल, शिवम जायसवाल सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم