जौनपुर। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने बताया कि गत वर्षों की भॉति इस वर्ष भी 17 दिसम्बर को प्रदेश भर में पेंशनर्स दिवस आयोजित किया जाना है। उसी के अनुपालन में जनपद में भी जिलाधिकारी के आदेश द्वारा पेंशनर्स दिवस का कार्यक्रम कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में 17 दिसम्बर को पूर्वांह्न 11 बजे से अपरान्ह् 1 बजे तक की अवधि में आयोजित किया गया है जिसमें समस्त कार्यालयाध्यक्षों/आहरण वितरण अधिकारियां को अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना है। तद्क्रम में सभी पेंशनर्स संगठनों के जनपदीय पदाधिकारियों तथा जनपद के सभी कार्यालयाध्यक्षों/आहरण वितरण अधिकारियों के स्वयं अथवा कार्यालय के किसी वरिष्ठ राजपत्रित अधिकारी को पेंशनर्स के हितों से जुडे़ बिन्दुओं पर विचार विमर्श/सुझाव तथा कार्यालय स्तर पर उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु उक्त दिवस में प्राथमिकता के आधार पर ससमय उपस्थित होने की अपेक्षा की जाती है। उपरोक्त के अलावा ऐसे पेंशनर्स/पेंशनर्स संगठन जिनकी किसी प्रकार की व्यक्तिगत/सामूहिक समस्या एवं सुझाव हो, वह कोषागार कार्यालय में 15 दिसम्बर तक लिखित रूप में संक्षिप्त विवरण सहित उपलब्ध करा सकते हैं जिस पर उक्त दिवस में विचार किया जा सके।
Jaunpur News : 17 दिसम्बर को मनेगा पेंशनर्स दिवस: कोषाधिकारी
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق