Jaunpur News : मानसिक बीमारी का समय पर उपचार कराना अत्यन्त जरूरी: अरूण

विनोद कुमार @ केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का शुभारंभ चिकित्साधीक्षक डॉ अरुण कन्नौजिया ने फीता काटकर किया। शिविर में लोगों को मानसिक रोगों के प्रति सचेत रहने, मरीजों की देखभाल व समय पर इलाज कराने के लिए जागरूक किया गया। शिविर में पहुंचे 378 मरीजों का पंजीकरण कर उनके लक्षणों, जांचों के साथ उनका उपचार किया गया। इस बाबत चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरुण कन्नौजिया ने लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि मानसिक रोगों के लक्षण जैसे नींद ना आना, चिंता, घबराहट, तनाव आदि सामान्य लक्षण हैं। इनका समय पर उपचार कराना अत्यंत जरूरी है। जिले से आये डॉ दिलीप चौरसिया, डॉ राम प्रकाश, डॉ विकास सिंह व डॉ पंकज वर्मा ने शिविर आये मरीजों का उपचार कर दवा वितरण किया। इस अवसर पर डॉ श्रुति कीर्ति श्रीवास्तव, डॉ शकील अहमद, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी गुंजन कुमार के साथ समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
तेजस टूडे सं.
विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का शुभारंभ चिकित्साधीक्षक डॉ अरुण कन्नौजिया ने फीता काटकर किया। शिविर में लोगों को मानसिक रोगों के प्रति सचेत रहने, मरीजों की देखभाल व समय पर इलाज कराने के लिए जागरूक किया गया। शिविर में पहुंचे 378 मरीजों का पंजीकरण कर उनके लक्षणों, जांचों के साथ उनका उपचार किया गया। इस बाबत चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरुण कन्नौजिया ने लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि मानसिक रोगों के लक्षण जैसे नींद ना आना, चिंता, घबराहट, तनाव आदि सामान्य लक्षण हैं। इनका समय पर उपचार कराना अत्यंत जरूरी है। जिले से आये डॉ दिलीप चौरसिया, डॉ राम प्रकाश, डॉ विकास सिंह व डॉ पंकज वर्मा ने शिविर आये मरीजों का उपचार कर दवा वितरण किया। इस अवसर पर डॉ श्रुति कीर्ति श्रीवास्तव, डॉ शकील अहमद, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी गुंजन कुमार के साथ समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم