चन्दन अग्रहरि @ शाहगंज, जौनपुर। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपराजिता तिवारी ने दलबल के साथ नगर के खाद्य पदार्थ दुकानों पर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई दुकानों के शटर बंद रहें। लोग एक—दूसरे से सुरक्षा अधिकारी का लोकेशन लेते रहे। इस दौरान पश्चिमी कौड़ियां, पक्का पोखरा, गुप्ता गली, मुख्य मार्ग, श्रीरामपुर रोड आदि मोहल्ले में जांच पड़ताल किया गया। उन्होंने ने बताया कि इस दौरान कई दर्जन दुकानों का लाइसेंस जांचा गया। लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि खाद्य सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता में है। सभी प्रतिष्ठान स्वामी समय से पंजीकरण अवश्य करा लें। कार्यवाही के बाबत कहा कि सरकार का निर्देश है सेंपलिंग अभी न किया जाय। लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरुक कर खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित हो।
Jaunpur News : खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق