हिमांशु विश्वकर्मा @ मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में सोमवार रात एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 45 वर्षीय व्यक्ति की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई। यह घटना वाराणसी रोड पर रेलवे फाटक के पास हुई। सूचना मिलने पर मड़ियाहूं पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया।
मृतक की पहचान मड़ियाहूं नगर पंचायत के काजीकोट मोहल्ला निवासी मनोज प्रजापति पुत्र रमाशंकर प्रजापति के रूप में हुई है। सोमवार रात लगभग 10 बजकर 30 मिनट पर मनोज प्रजापति दिलावरपुर स्थित रेलवे फाटक के पास पैदल जा रहे थे तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने शव को मोर्चरी हाउस भिजवा दिया। मृतक के भाई विनोद प्रजापति ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मड़ियाहूं कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 281 और 106 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विनोद प्रजापति ने अपनी तहरीर में बताया कि उनके भाई मनोज प्रजापति मानसिक रूप से कमजोर थे। मंगलवार सुबह परिजन पंचनामा भरने के लिए मड़ियाहूं कोतवाली पहुंचे। मृतक के भाई ने यह भी बताया कि मनोज प्रजापति की शादी लगभग 15 साल पहले हुई थी लेकिन उनकी पत्नी उन्हें छोड़कर चली गई थी।
Post a Comment