विरेन्द्र यादव/अजय विश्वकर्मा @ करंजाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के इंदिरा गांधी खेल मैदान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट विनोद शर्मा रहे जबकि खंड विकास अधिकारी धर्मापुर कृष्ण मोहन यादव भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथि कृष्ण मोहन यादव ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। साथ ही कहा कि "बेटियां अब बेटों से आगे बढ़ रही हैं। खेलों में भागीदारी बच्चों के आत्मविश्वास और व्यक्तित्व को निखारती है।" विशिष्ट अतिथि को माल्यार्पण और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता में कलीचाबाद, करंजाकला, पदमपुर, हरदीपुर, काफरपुर, पचेवरा, मल्हनी, रामपुर दवन, डालहनपुर, आदमपुर सहित 11 न्याय पंचायतों के प्राइमरी व जूनियर विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। खो-खो, कबड्डी, गोला फेंक और दौड़ जैसी स्पर्धाओं में बालक व बालिका वर्गों के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक दमखम दिखाया।
प्राइमरी स्तर पर 50, 100 व 200 मीटर दौड़ का आयोजन हुआ जबकि जूनियर स्तर पर 100, 200 और 400 मीटर दौड़ रखी गई। कई प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण यादव ने मेडल व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर एआरपी टीम के दिनेश मौर्य, नीतिश सिंह, मो. हासिम, राजन यादव, श्रीपाल यादव, शैलेन्द्र पाल, अर्चना सिंह, बबीता सिंह, सीमा यादव, मनोज यादव, संजय यादव, डॉ. राम सिंह, वीरेंद्र यादव, वाहिद अहमद, मनोज सिंह सहित कार्यालय का समस्त स्टाफ, खेल अनुदेशक, शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
Post a Comment