जौनपुर। विश्व दिव्यांग साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतिम दिन मंगलवार को रचना विशेष विद्यालय परिसर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला रहीं। विशिष्ट अतिथि लायंस क्लब सूरज के अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी व सचिव राजेन्द्र खत्री उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अनीता ने किया।
इस मौके पर दिव्या शुक्ला ने विशेष बच्चों के कार्यक्रम को सराहते हुये कहा कि विभाग द्वारा दिव्यांगों को हर संभव सहयोग देना विभाग की जिम्मेदारी है। दिव्यांग बच्चों ने जो कार्यक्रम प्रस्तुत किया है। ऐसा लगता ही नहीं था कि ये बच्चे दिव्यांग हैं। ये बच्चे देश की धरोहर हैं। उन्होंने विद्यालय के सभी स्टाफ का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जैसी भी सहायता इन दिव्यांग बच्चों के लिए होगी उसके लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगी।इसी क्रम में अध्यक्षता कर रहीं अनीता जी ने कहा कि आज इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन समारोह में आकर मुझे बड़ा हर्ष हो रहा है। इन बच्चों का हुनर सामान्य बच्चों से कम नहीं है। मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि ये सभी दिव्यांग बच्चे आगे बढ़कर अपने मां-बाप और विद्यालय का नाम रौशन करें। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया।
क्लब अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी ने दिव्यांग बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के लिए विशेष शिक्षक, अभिभावक को जागरूक होने का मूल मंत्र दिया जिससे वे अपने दैनिक जीवन के कार्यों में आत्मनिर्भर हो सकें। लायंस क्लब सूरज द्वारा विशेष बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पुरस्कार व स्वल्पाहार वितरित किया जिससे बच्चों की खुशी का ठिकाना न रहा।
विद्यालय के दिव्यांग बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिनमें नृत्य, स्वागत गान, लघु नाटिका सहित अन्य कार्यक्रम शामिल रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों में देव साहू, हार्दिक पाण्डेय, उत्कर्ष, राजा, माही, सेजल, आसिफ, गोविन्दा, जहरा, परी बानो आदि शामिल रहे। इसके पहले कार्यक्रम की शुरूआत आस्था व रूबी ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत से किया। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता डा. संतोष सिंह, समन्वयक सचिन यादव, पत्रकार सै. गुलाम अब्बास जैदी, प्रधानाचार्य गौतम चन्द, विशेष शिक्षक रवि रंजन, जितेन्द्र कुमार, दामिनी यादव, बबिता सिंह, नीतू यादव, नीरज तिवारी, होरेन्द्र मौर्या, लाल साहब सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment