Jaunpur News : ​समाजवादी व्यापार सभा ने सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। जनपद कन्नौज के जिला प्रशासन द्वारा देश के महान महापुरुष महात्मा गांधी की प्रतिमा को हटाकर पूर्व सहकारिता मंत्री की प्रतिमा लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है। अपने महान महापुरुष की प्रतिमा हटाए जाने पर इस अपमानजनक कार्रवाई का समाजवादी व्यापार सभा उत्तर प्रदेश कड़े शब्दों में निंदा करता है। उक्त मामले को लेकर समाजवादी व्यापार सभा के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी व्यापार सभा संजीव कुमार यादव ने बताया कि उक्त घटना की जौनपुर समाजवादी पार्टी व्यापार सभा पूरी कड़े शब्दों में निंदा करती है और चेतावनी देता है कि अगर महात्मा गांधी की मूर्ति पुन: उस जगह पर नहीं लगाई गई तो बड़ा आंदोलन होगा। इस दौरान शेखर साहू जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी व्यापार सभा, शशि सेठ, रोहित बैंकर, जिला उपाध्यक्ष अंजुम सिद्दीकी, सदर विधानसभा अध्यक्ष रियाजुद्दीन अल्वी, जिला उपाध्यक्ष मनोज साहू, शंकर मंडी, अफजाल अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी, वरिष्ठ नेता पूनम मौर्या, सपा जिला महासचिव आरिफ हबीब, राम सजीवन यादव, शाहगंज के नगर अध्यक्ष अरशद, मुजीब आदि उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم