चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बरामनपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान लालजी यादव के आवास पर मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष नीरज पहलवान की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में सेक्टर प्रभारियों की उपस्थिति में वीएलओ की जानकारी प्राप्त करने पर जीरो जानकारी मिली। ऐसा प्रतीत होता है कि वीएलओ को एसआईआर की सही जानकारी नहीं दी गई है। इस बाबत नीरज पहलवान ने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा एसआईआर के माध्यम से दलितों पिछड़ों को मतदान से वंचित रखने की साफ नजर आ रही है। समाजवादी कार्यकर्ता गांव-गांव अभियान चलाकर मतदाता को जागरूक करने की कार्रवाई को प्रारंभ कर दिया है। पहले मतदाता बनाओ, फिर कोई दूसरा काम करो। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष यादव, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद गौड़, विधानसभा उपाध्यक्ष सोनू पांडे, पूर्व प्रधान विशाल, रामबचन राम, अजय यादव, नरेश यादव, प्रदुम सरोज व गिरीश चंद्र समेत आदि मौजूद रहे।
Jaunpur News : एसआईआर के माध्यम से दलितों व पिछड़ों को मतदान से वंचित रखने की है मंशा: नीरज
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق