Jaunpur News : सेनानी डा. काशी प्रसाद की जयन्ती पर जायसवाल बन्धुओं ने किया रक्तदान

जौनपुर। महान इतिहासकार, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शिक्षाविद् डा. काशी प्रसाद जायसवाल की 145वीं जयन्ती पर जायसवाल समाज सेवा समिति जौनपुर के तत्वावधान एवं आशुतोष जायसवाल के संयोजन में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। यह आयोजन नगर के ईशा अस्पताल के ब्लड बैंक में किया गया जहां रक्तदान जैसा महादान करने वालों में आशुतोष जायसवाल,   अरविन्द जायसवाल, मोती लाल जायसवाल, श्रवण जायसवाल गांधी, उषा जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, रजनीश जायसवाल प्रधान आदि प्रमुख रहे। रक्तदान शिविर डा. स्मिता श्रीवास्तव सहित उनके स्टाफ ने सम्पन्न कराया।
रक्तदान के बाद भाजपा नेता पीयूष गुप्ता के आवास पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ जहां डा. काशी प्रसाद जायसवाल के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर विचार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर ओम प्रकाश जायसवाल सुदनीपुर, राज्यमंत्री के पीआरओ इं. कृष्ण कुमार जायसवाल मुन्नू, राजेश जायसवाल, राधेरमण जायसवाल, रमेश जायसवाल सहित तमाम लोग लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुरेन्द्र जायसवाल ने किया। अन्त में कार्यक्रम के आयोजन पर जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post