डोभी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत हबुसही में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र और पंचायत भवन का लोकार्पण गुरूवार को पूर्व ब्लॉक प्रमुख डोभी अजय प्रकाश सिंह उर्फ केडी ने किया। दोनों भवनों का फीता काटकर व शिलापट्ट का अनावरण कर किया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस गांव में आंगनबाड़ी केंद्र बनने से यहां के छोटे बच्चों को प्री स्कूल की शिक्षा प्राप्त होगी जो उनके भविष्य को उज्जवल बनाएगा। इस भवन को देखने से लग रहा है कि इसको बनाने में मानक के साथ कहीं से समझौता नहीं किया गया है। इस आंगनबाड़ी भवन को देखने से ऐसा लग रहा है।
आंगनबाड़ी केन्द्र एक आदर्श आंगनबाड़ी के रूप में विकसित की गई है जिसमें शौचालय, बिजली, पानी, किचन गार्डनिंग जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। वहीं खण्ड विकास अधिकारी नन्द लाल कुमार कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र के नए भवन में बच्चों को बेहतर माहौल मिलेगा। केंद्र के माध्यम से बच्चों, गर्भवती एवं धात्री माताओं को पौष्टिक आहार, शिक्षा व स्वास्थ्य संबंधी सेवाएँ उपलब्ध होंगी। वहीं ग्रामीणों ने आशा जताई कि इस केंद्र के खुलने से गांव के बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा।इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह बबलू, कृष्ण कुमार सिंह, केके जी, सचिव अजित कुमार, प्रधान इन्द्रजीत राम, सचिव बृजेश गौतम, संतोष सिंह, राजेश सिंह, सुबाष सिंह, बृजेश सिंह, अवधेश सिंह, राकेश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment