Jaunpur News : ​टैम्पो पलटा, तीन घायल, एक की हालत गम्भीर

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सुरिस गांव स्थित चौराहे के समीप शुक्रवार दोपहर सड़क पर गड्ढे में जाकर अनियंत्रित हुआ टैम्पो पलट गया जिसमें चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां एक की गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार समीपवर्ती जनपद मिर्जापुर के खमरिया निवासी अभयराज विश्वकर्मा (28), बंशराज उर्फ गोलू (20) पुत्रगण धर्मराय विश्वकर्मा व गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर निवासी कविता (22) पत्नी शिवा वैवाहिक कार्यक्रमों में झांकी की भूमिका निभाते हैं। शुक्रवार को एक वैवाहिक कार्यक्रम से लौटते समय सुरिस गांव के समीप घटना का शिकार हो गये। टैम्पो चला रहे अभयराज व कविता को उपचार के बाद छोड़ दिया गया जबकि बंशराज की हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post