Jaunpur News : ​श्याम बाबा के पूजन संग हुआ स्टूडियो का भव्य शुभारम्भ

शाहगंज, जौनपुर। श्रद्धा और सौंदर्य का संगम उस वक्त देखने को मिला। जब निहारिका ब्यूटी स्टूडियो की संस्थापक/निदेशिका खुशबू जायसवाल ने खाटू श्याम बाबा के भव्य पूजन उत्सव के साथ स्टूडियो के नए स्वरूप का शुभारंभ किया। पूरे विधि-विधान से पूजन के बाद ग्राहकों के लिए दुल्हन की तरह सजे-धजे, आधुनिक तकनीक से लैस स्टूडियो के द्वार खोले गये जहां ऋषिराज जायसवाल, माता, पुत्री आदि उपस्थित रहे।
इस मौके पर श्रीमती जायसवाल ने बताया कि निहारिका ब्यूटी स्टूडियो को आधुनिकतम सौंदर्य संसाधनों और नई पीढ़ी की मशीनों से सुसज्जित किया गया है जिससे ग्राहकों को पार्लर सेवाओं का एक बिल्कुल नया अनुभव मिलेगा। हर महिला चाहती है कि वह खुद को निखारते समय सुकून और प्रोफेशनल देखभाल का अनुभव करे। इसी सोच से इस सालों को नया रूप दिया गया है।
शुभारम्भ पर स्टूडियो में उमड़ी भीड़ ने नई सुविधाओं और आकर्षक सजावट की जमकर सराहना किया। ग्राहकों ने बताया कि यहां की सेवाएं अब बड़े शहरों जैसे लुक और सुविधा से मेल खाती हैं।
इस अवसर पर मनीष अग्रहरि, आराधना अग्रवाल, नेहा गुप्ता, आशा गुप्ता, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल, मीरा रानी जायसवाल, निहारिका जायसवाल, निवेदिता जायसवाल, रूपम जायसवाल, नैंसी, दीपा, सोनाक्षी, इशानी, मोहिता जायसवाल, रूबी अग्रहरि, विश्वानी जायसवाल, पूनम गुप्ता, सीमा गुप्ता, साक्षी गुप्ता, रीमा सोनी, प्रशंसा गुप्ता, रेखा यादव, बिट्टू किन्नर, आरोही किन्नर, सुनीता अग्रहरि, रविकांत जायसवाल, आदित्य जायसवाल, अनिमेष अग्रहरि, आनन्द जायसवाल, राजित जायसवाल, बैजनाथ अग्रहरि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post