Jaunpur News : ​हुतात्मा दिवस पर विहिप व बद ने किया रक्तदान

जौनपुर। हर वर्ष की भांति रविवार को पुनः 2 नवंबर को कोठारी बंधुओं द्वारा अयोध्या में दिए गए बलिदान को याद करते हुए हुतात्मा दिवस पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर लगाया जहां विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री नितिन जी ने भाग लेकर रक्तदान भी किया।
इस मौके पर उन्होंने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन में कार्य सेवकों पर चलाई गई गोली से अपने प्राणों का बलिदान देने वाले राम कोठारी और शरद कोठारी के बलिदान दिवस पर विश्व हिंदू परिषद उस दिन को हुतात्मा दिवस के रूप में मनाती आई है। श्रद्धांजलि स्वरुप हर वर्ष बजरंग दल के नेतृत्व में स्वैच्छिक रक्तदान का आयोजन किया जाता है। आज के आयोजन का नेतृत्व बजरंग दल के जिला संयोजक गणेश मोदनवाल ने किया।
विहिप के विभाग मंत्री समर बहादुर ने बताया कि कोठारी बंधुओं का अटूट साहस, अधिक श्रद्धा एवं बलिदान युगों—युगों तक त्याग और राष्ट्र धर्म के प्रति समर्पण का अमर प्रतीक बना रहेगा। युगों तक उनके अमर बलिदानी की गाथा गयी जायेगी।
उक्त अवसर पर प्रान्त कार्यकारी सदस्य आशुतोष सिंह, शुभम मोदनवाल, अमित शुक्ल, संदीप मौर्या, सूरज तिवारी, विनय बिद, कृष्णा मौर्य इत्यादि लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री सतेन्द्र जी, विभाग संयोजक सूरज तिवारी, जिला सह संयोजक आनन्द उपाध्याय, शिवम् अग्रहरी, जिला कार्यसमिति सदस्य डॉ आशीष मिश्र, कुबेर कुशवाहा, रामेश्वर सोनी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post