जौनपुर। कृषि भवन परिसर से शनिवार को जनपद से सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजना अंतर्गत चयनित 50 किसानों को राज्य के अन्दर शैक्षणिक भ्रमण के लिए नैनी इंस्टीट्यूट प्रयागराज के लिए रवाना किया गया। कृषकों को उप परियोजना निदेशक आत्मा डा. रमेश चन्द्र यादव एवं जिला कृषि रक्षा अधिकारी विवेक कुमार ने सुबह कृषि भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। किसान नैनी इंस्टीट्यूट प्रयागराज में रबी फसलों की उन्नत शील बीजों की खरीद, उन्नत खेती की तकनीकी, फसल प्रदर्शनी और विश्वविद्यालय द्वारा किए गए अनुसंधान को देखकर किसान जानकारी प्राप्त करेंगे, ताकि उनकी आय में बृद्धि हो सके।
Jaunpur News : 50 कृषकों का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिये प्रयागराज रवाना
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق