Jaunpur News : ​अनियंत्रित बाइक से गिरकर 3 युवक घायल

जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के शिवपुर गांव के पास अनियंत्रित बाइक से गिरकर 3 युवक घायल हो गए। घटना शनिवार की रात को हुई। तीनों घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। क्षेत्र के खरचलपुर गांव निवासी विपिन गिरी 23 वर्ष पुत्र मार्कंडेय गिरी अपने दोस्तों रविकांत पाठक पुत्र सन्तोष पाठक 23 वर्ष और आदित्य गिरी 18 वर्ष पुत्र पन्नालाल गिरी के साथ अपनी बाइक से कबूलपुर बाजार से रात को घर जा रहे थे। गांव के पास सड़क पर स्थित नहर की पुलिया पर पहुंच कर बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी। बाइक पर सवार तीनों युवक घायल हो गये। तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरूनगर लाया गया जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहां पर तीनों का उपचार चल रहा है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم