Entertainment News : द राजा साब के मेकर्स ने उड़ती अफवाहों पर लगाया ब्रेक, किया कन्फर्म: फिल्म रिलीज़ होगी 9 जनवरी 2026!

रिबेल स्टार प्रभास की बहुप्रतीक्षित और भारत की सबसे बड़ी हॉरर-फैंटेसी फिल्म द राजा साब को लेकर देरी की चर्चाएं जोरों पर थीं, लेकिन अब मेकर्स ने इन सब अफवाहों पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है।

पीपल मीडिया फैक्ट्री, जो इस हाई-प्रोफाइल एंटरटेनर की प्रोडक्शन कंपनी है, ने साफ किया है कि रिलीज़ टालने की खबरें पूरी तरह बेबुनियाद हैं। फिल्म तय तारीख 9 जनवरी 2026  को ही सिनेमाघरों में धमाका करेगी, वो भी संक्रांति के मौके पर!

प्रोड्यूसर टीजी विश्व प्रसाद ने टीम की तरफ से आधिकारिक बयान जारी किया, "रिबेल स्टार प्रभास की आगामी मेगा फिल्म द राजा साब को लेकर जो अफवाहें फैल रही हैं कि इसकी रिलीज़ संक्रांति 2026 से आगे बढ़ाई जा रही है, वो सब पूरी तरह झूठ हैं।द राजा साब 9 जनवरी 2026 को विश्वभर में रिलीज़ होगी, जैसा पहले ही ऐलान किया गया था। पोस्ट-प्रोडक्शन तेजी से चल रहा है और सभी तकनीकी मानकों को बेहतरीन तरीके से पूरा किया जा रहा है।

हर विभाग मिलकर जोश और जुनून के साथ काम कर रहा है ताकि दर्शकों तक यह फिल्म अपने सबसे शानदार रूप में पहुंचे। यह एक भव्य सिनेमाई जश्न है जिसे दुनिया भर के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है।

इन अफवाहों पर ध्यान न दें, बस इस संक्रांति द राजा साब के साथ मचने वाले जलवे का मज़ा लेने के लिए तैयार रहें। बहुत जल्द प्रमोशनल सरप्राइज़ भी धमाकेदार अंदाज़ में शुरू किए जाएंगे।"

मारुति के निर्देशन और लेखन में बनी यह फिल्म प्रभास, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, ऋद्धि कुमार, संजय दत्त और बोमन ईरानी जैसे दमदार सितारों से सजी है। फिल्म 9 जनवरी 2026 को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ होगी।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post