Jaunpur News : ​देव दीपावली महोत्सव की पूर्व संध्या पर चौकियां धाम में हुआ भव्य आयोजन

सांसद मनोज तिवारी के भजनों एवं राजपाल यादव की प्रस्तुति पर लोग हुये भाव—विभोर
चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में देव दीपावली की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बॉलीवुड कॉमेडियन राजपाल यादव पहुंचे। मां शीतला के चरणों में शीश नवाने के बाद सीधे मंच पर आये जहां उन्होंने मैं हूँ छोटा डॉन...। मैं कोई मंदिर का घंटा हूँ जो कोई भी आकर बजाकर चला जाय, आदि डॉयलॉग से समां बांध दिया। साथ ही कहा कि पूर्वांचल की धरती युवाओं की धरती है जो पूरी दुनिया में छा जाने का सामर्थ्य रखते हैं। मां शीतला के दरबार में आकर बहुत अच्छा लगा। धर्म के प्रांगण में बोलने का अवसर मिला, यह मेरा सौभाग्य है। इसके पहले आयोजक समिति ने श्री यादव का स्वागत किया। अपने प्रशंसकों के बीच राजपाल यादव ने खूब सेल्फी लिया।
वहीं सर्पमित्र मुरलीधर हौसला ने देवी गीत की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। साथ ही प्रशंसक भी अपने चहेते सर्पमित्र को बीच में पाकर सेल्फी लेते नजर आये। कृष्णा पंडित की जागरण झाकी टीम ने कान्हा से राधा दूर रहे ना प्यार हमें मंजूर रहे.... गीत पर राधा कृष्णा झांकी प्रस्तुत करके मन मोह लिया। भोला भंग बनाके के पीले.... गीत पर शिव—पार्वती झांकी ने श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। करिश्मा पाण्डेय ने भक्ति गीत गाकर श्रोताओं को भाव—विभोर कर दिया।

उपरोक्त आयोजन के बाबत मां शीतला माता मंदिर सहित सरोवर को रंग—बिरंगे झालरों की रोशनी से सजागया है जो अद्भुत छटा बिखेर रहा है। इस मौके पर आशीर्वाद देने के लिये पहुंचे अटल अखाडा श्री विश्वात्मानन्द सरस्वती जी ने कहा कि सभी इकठ्ठा रहे, यह सनातन की पहचान है। धर्म का बल सारे संसार को धारण करता है, पालन करता है, इसलिए धर्म कहा जाता है। यह आयोजन बहुत अच्छा लगा। पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि कोरिडोर की स्वीकृति मुख्यमंत्री के यहां से हो गयी है। जल्द ही घोषणा होगी।
इस अवसर पर मां शीतला कार्यसमिति के अध्यक्ष महंत विनय त्रिपाठी, क्षमानाथ त्रिपाठी, संजय श्रीमाली, अनिल सोनकर, मुरली वाले हौसला, जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, सतीश जयकृष्ण तिवारी, विशाल भारद्वाज, उद्योगपति आशीष सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

प्रार्थना तो क्षणिक होता है, मगर असर सदियों तक रहता है: सांसद
जौनपुर। नम: पार्वती पतये हर हर महादेव से सम्बोधन आरम्भ करते हुये सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि पहली बार माई के दरबार में पत्नी व बच्चों के साथ आयल बानी। एगो शीतला मईया के मंत्र शीतले तवं जगत माता सुनाया। कहा कि प्रार्थना कुछ क्षण का होता है लेकिन असर सदियों तक रहता है। भक्ति गीत "माई शीतला के धाम पावन, स्थान बड़ी ऐतिहासिक बा..., अपने चरनिया में रखीहअ कपार हो, माई शीतला का सच्चा दरबार हो..., हमारे राम से कहियो जी राम राम, कहियो जी हनुमान कहियो जी हनुमान..., पांच सौ बरस बाद भवन में आये हैं भगवान..., मंगल भवन अमंगल हारी, इतना कहेगा मनोज तिवारी..., सत्य सनातन की धारा को और जगाना होगा, अपने अपने अंदर का हनुमान जगाना होगा... आदि गीत गाकर श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post