Entertainment News : इतना भव्य निर्माण कम ही देखने मिलता है

हूमा कुरैशी ने यश की फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स को कहा "शानदार और अनोखी कहानी", बोलीं – "इतना भव्य निर्माण कम ही देखने मिलता है"

हूमा ने द हॉलीवुड रिपोर्टर से बात करते हुए बताया कि इस भव्य फिल्म का हिस्सा बनना उनके लिए बेहद खास रहा। उन्होंने कहा, "ये बहुत बड़े पैमाने पर बनी फिल्म है और यश जैसे सुपरस्टार और गीता मोहनदास जैसी शानदार निर्देशक के साथ काम करना बहुत प्रेरणादायक अनुभव रहा। दोनों ने मिलकर कुछ इतना खूबसूरत बनाया है जो सच में इंतज़ार के काबिल है।"

हूमा ने आगे कहा कि वो दक्षिण भारतीय फिल्मों में और काम करना चाहती हैं, लेकिन अभी तक कोई ऐसा प्रस्ताव नहीं आया जो उन्हें बहुत उत्साहित करे। "दिल तो चाहता है दक्षिण में ज़्यादा काम करने का, पर अभी तक वैसा धमाकेदार ऑफर नहीं मिला," उन्होंने मुस्कराते हुए कहा।

फिल्म टॉक्सिक की रिलीज़ का समय भी बड़ा शानदार है — ये रिलीज़ होगी गुड़ी पड़वा, उगादी और ईद जैसे त्योहारों पर, जिससे टिकट खिड़की पर चार दिन का ज़बरदस्त त्योहारी माहौल बनेगा।

गीता मोहनदास के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक साथ अंग्रेज़ी और कन्नड़ में शूट की गई है, और इसे हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम सहित कई भाषाओं में प्रदर्शित किया जाएगा। वेणकट के. नारायण और यश द्वारा निर्मित टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स 19 मार्च 2026 को पूरे देश के सिनेमाघरों में चमक बिखेरने आ रही है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post