Jaunpur News : ​एसएस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर बना चैम्पियन

सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के एसएस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर में  स्व. समर बहादुर सिंह अंतर-विद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। मुख्य अतिथि सत्येंद्र बहादूर सिंह सचिव यूपी, स्कूल डारेक्टर विश्वतोष नारायण सिंह, शिक्षा निदेशक आलोक यादव एवं प्रधानाचार्या  सीमा सिंह ने बाबू जी एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस मौके पर स्कूल निदेशक ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्हृ भेंट किया जिसके बाद छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नृत्य की प्रस्तुति दी। एसएस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर और सेंट पैट्रिक्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बीच खेले गये फाइनल मैच में दौरान दोनों टीमें बराबरी पर थीं। सेंट पैट्रिक्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के टीम पेनाल्टी शूट के दौरान अपने कोच के कहने पर बीच में ही खेल छोड़कर चले गये। अतः एसएस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर शानदार जीत के साथ चैम्पियनशिप ट्रॉफी अपने नाम किया।
डॉ. रिजवी लनर्स ने रनर-अप (द्वितीय स्थान) हासिल किया जबकि तीसरा स्थान डालिम्स सनबीम स्कूल ने प्राप्त किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि  सत्येंद्र बहादुर सिंह डायरेक्टर विश्वतोष नारायण सिंह और शिक्षा निदेशक आलोक यादव और प्रधानाचार्या सीमा सिंह ने विजेता, उपविजेता सहित सभी टीम के कोचों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मानित किया। इस अवसर पर तमाम शिक्षकगण, छात्र, छात्राएं आदि मौजूद रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم