Jaunpur News : ​हमसफर एक्सप्रेस की चपेट से सास की हुई मौत

बरसठी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में गुरुवार की रात दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि उसकी बहू गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में दोनों के साथ मौजूद दो छोटे बच्चे बाल-बाल बच गये।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के हंसिया गांव निवासी धर्मेंद्र गिरी की पत्नी सुशीला गिरी (56) अपनी बहू लक्ष्मी देवी और दो छोटे बच्चों के साथ किसी काम से जौनपुर गई थीं। शाम को लौटते समय वे रायबरेली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस से बरसठी स्टेशन पर उतरीं और पैदल रेलवे क्रॉसिंग पार करके घर की ओर जा रही थीं। इसी दौरान गोठांव गांव के समीप पीछे से आ रही हमसफर एक्सप्रेस (04055) की चपेट में पूरा परिवार आ गया। हादसे में सुशीला देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बहू लक्ष्मी देवी का एक हाथ शरीर से अलग हो गया। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई जिसके बाद आस—पास के लोग सहम उठे।
सूचना पर थाना प्रभारी देवानंद रजक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये जिन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल लक्ष्मी देवी को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया जहां उनका इलाज जारी है।इस हृदयविदारक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों में मातम छा गया है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم