Jaunpur News : ​खड़ी बाइक लेकर चोर फरार, जांच में जुटी पुलिस

चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बजरंगनगर बाजार में खोवा व्यापारी रामजन्म यादव घूम-घूम कर दुकानदारों को खोवा बेचते हैं। रोज की भांति शनिवार की शाम को बंद दुकान के सामने बाइक खड़ा कर गोपी मौर्या को खोवा देने चला गया। खोवा देकर वापस लौटा तो बाइक गायब देख पैरों तले से जमीन खिसक गई। आस—पास काफी खोजबीन की गई, मगर कहीं कोई पता नहीं चला तो आनन—फानन में थाना पहुंचकर बाइक चोरी की तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस पीड़ित के तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। बता दें कि हौंसला बुलंद चोर जहां से बाइक चोरी की वारदात की घटना को अंजाम दिये, वहां से पुलिस चौकी महज कुछ ही दूरी पर स्थित है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم