Jaunpur News : लखनऊ-बालिया राजमार्ग मार्ग पर दो ट्रकों में हुई टक्कर

सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र में स्थित लखनऊ-बालिया राजमार्ग पर  पिपरौल गांव के पास दो ट्रकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दूसरा चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार कानपुर देहात जनपद के शिवाली थाना क्षेत्र निवासी ट्रक चालक विशाल सोनकर पुत्र पुतई शाहगंज  से कानपुर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक अन्य ट्रक से पिपरौल के पास उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों के अगले हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए और चालक विशाल सोनकर के केबिन में फंस जाने से अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंच गये और स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को बाहर निकाला गया। घायल चालक को तत्काल एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم