Jaunpur News : ​लायन्स क्लब शाहगंज खुशबू ने फैमिली सेल्फी कम्पटीशन का किया आयोजन

शाहगंज, जौनपुर। लायन्स क्लब शाहगंज खुशबू के तत्वावधान में दीपावली पर फैमिली फोटो और घर के सजावट की ऑनलाइन प्रतियोगिता किया गया। काफी लोगों ने बड़े उत्साह के साथ अपने परिवार के साथ फोटो खींचकर दिये गये नंबर पर अपनी फोटो भेजी और प्रतियोगिता में भाग लिया।
इस मौके पर संस्थाध्यक्ष खुशबू जायसवाल ने कहा कि इस प्रतियोगिता को कराने का हमारा मुख्य उद्देश्य यह था कि लोग आज के इतने भागदौड़ भरी जिंदगी में इतने व्यस्त हो गये हैं कि अपने पूरे परिवार के साथ एक ही छत के नीचे रहकर भी एक—दूसरे से दूर है। कम से कम त्योहार पर लोगों को एक साथ होना चाहिए। कंपटीशन और एक सेल्फी के बहाने ही परिवार कभी कभी एक साथ दिख जाता है।
इस ऑनलाइन कंपटीशन की विजेता रहीं प्रियंका चित्रवंशी अपने पूरे परिवार के साथ नजर आई। आज के समय में लोग पति पत्नी और अपने बच्चों के साथ ही नजर आते हैं लेकिन प्रियंका चित्रवंशी ने जो फोटो भेजी थी, उसमें वह अपने सास, ससुर, देवर, देवरानी और बच्चों के साथ दिखी जो लोगों में एक बहुत अच्छा संदेश भी दिया। क्लब की पूरी टीम ने प्रियंका चित्रवंशी सहित उनके पूरे परिवार को शुभकामना दिया।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم